कई हजार के सनग्लास वरुण धवन ने छोटे फैन को दे दिए गिफ्ट, वीडियो देख दिल पिघल जाएगा

VARUN DHAWAN GIVING HIS GLASSES TO LITTLE FAN


वरुण धवन एयरपोर्ट वीडियो

बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय वरुण धवन का एक प्यारा वीडियो Instagram पर धूम मचा रहा है। इस वीडियो में वरुण धवन का अंदाज देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए वरुण धवन ने ऐसा काम कर किया, जिसने लाखों दिल जीत लिए।

एयरपोर्ट पर हुआ ये प्यारा किस्सा

वीडियो में देखा जा सकता है कि वरुण धवन एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे। तभी दो छोटे बच्चे और उनकी दादी वरुण के पास आकर फोटो क्लिक करवाने की रिक्वेस्ट करते हैं। वरुण भी हमेशा की तरह हंसते हुए बच्चों के साथ खड़े हो जाते हैं और सेल्फी के लिए पोज देने लगते हैं।

बच्चे ने मांगे वरुण के सनग्लासेस

इसी दौरान उनमें से एक बच्चे ने वरुण से उनका स्टाइलिश सनग्लासेस मांगा ताकि वो भी कूल अंदाज में फोटो खिंचवा सके। वरुण धवन ने बिना किसी झिझक के अपना सनग्लासेस बच्चे को दे दिया और उसके साथ मजेदार फोटो क्लिक करवाई।

15 हजार के सनग्लासेस कर दिए गिफ्ट

जब फोटो क्लिक हो गई, तो वरुण धवन ने वो सनग्लासेस वापस नहीं लिया। उन्होंने बच्चे से कहा कि ये सनग्लासेस अब तुम्हारे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वरुण धवन के ये सनग्लासेस करीब 15,000 रुपये के थे। वरुण के इस गेस्टचर ने वहां मौजूद हर किसी का दिल छू लिया।

फैंस कर रहे हैं तारीफ

जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया, लोगों ने वरुण धवन की दरियादिली की जमकर तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, “वरुण जैसे स्टार्स ही बॉलीवुड की शान हैं।” तो वहीं दूसरे ने कहा, “इसलिए वरुण हमारे फेवरेट हैं, दिल के भी कितने अच्छे हैं।”

आप भी देखिए ये वायरल वीडियो और बताइए आपको कैसा लगा वरुण का ये अंदाज?

टिप्पणियाँ